हाल ही में दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर और पंजाब में बाढ़ से जुड़ी दो वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में दावा किया गया कि दिल्ली में बाढ़ से लोग जान बचाने के लिए भाग रहे हैं, लेकिन पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो केन्या के 2024 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों का है। केन्या में फाइनेंस बिल के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए थे, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे। वहीं, पंजाब में बाढ़ के दौरान भैंसों के पाकिस्तान बह जाने का दावा करने वाला वीडियो भी पुराना निकला.