आज Fact Check टीम ने दो ऐसे ही वायरल दावों की पड़ताल की। पहला दावा इंदौर में मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहली बार कांवड़ यात्रा निकालने की तस्वीर से जुड़ा था। पड़ताल में सामने आया कि यह तस्वीर साल 2015 की है, जब इंदौर में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और पारसी समाज की महिलाओं ने मिलकर कांवड़ यात्रा निकाली थी. इसका सच क्या है? देखिए.