scorecardresearch

फैक्ट चेक: SP ने पोस्टकार्ड ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना, देखें पड़ताल में क्या निकला नतीजा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने एक पोस्टकार्ड ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है. पोस्टकार्ड में 2017 से पहले यूपी में सत्ता पर काबिज सपा सरकार की तुलना 2017 में बनी योगी सरकार से की गई है. पोस्ट के जरिए ऐसा बताने की कोशिश की गई है कि यूपी में सपा कार्यकाल के दौरान युवाओं को रोजगार मिलता था. लेकिन बीजेपी के शासनकाल में उन्हें लाठियां खानी पड़ती हैं लेकिन, जब फैक्ट चेक टीम ने वायरल हो रहे पोस्ट की पड़ताल की तो क्या नतीजा निकला देखिए इस रिपोर्ट में.

Media cell of Samajwadi Party has targeted the Yogi government by tweeting a postcard. In the postcard, the SP government, which was in power in UP before 2017, has been compared with the Yogi government formed in 2017. When the Fact Check team investigated the post going viral, what was the result, Watch in this report.