scorecardresearch

फैक्ट चेक: क्या Pakistan में छापी जा रही है भारत की नकली करेंसी? जानें वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो हो रहा है और इसके साथ ये दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में भारत की नकली करेंसी छापी जा रही है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि नोट छपने के बाद भारत भेजे जाते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा-'पाकिस्तान में कुटीर उद्योग, भारत के नकली नोट, कृपया इस वीडियो को सभी को भेजें, अन्यथा यह कार्य उस व्यक्ति के लिए सफल नहीं होगा जिसने चुपके से यह वीडियो लिया है'. फैक्ट चेक में जानें वायरल वीडियो का सच.

A video is going viral on social media with a claim that fake Indian currency notes are being printed in Pakistan. It is also being claimed that these currency notes are sent to India. Watch this episode of fact check to know the truth.