बुर्ज खलीफा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल पोस्ट में बुर्ज खलीफा पर अभिनेता शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का पोस्टर नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बुर्ज खलीफा पर पठान मूवी का पोस्टर डिस्प्ले किया गया है. क्या है सच और झूठ देखिए इस रिपोर्ट में.
A picture of Burj Khalifa is becoming increasingly viral on social media. In the viral post, the poster of Shahrukh Khan's upcoming film 'Pathan' is seen on Burj Khalifa.