scorecardresearch

Fact Chack: पीएम बनने के बाद सुनक ने संत का लिया आशीर्वाद, पड़ताल में निकला ये नतीजा

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. उन्हें लोग भारतीयों में उत्साह और बधाई देने की होड़ भी दिख रही है. ब्रेटिन के इतिहास में प्रधानमंत्री बनने वाले वो पहले हिंदू हैं. सोशल मीडिया पर सुनक से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ सी आ गई है. सुनक के संस्कारों को लेकर सोशल मीडिया पर ढेरों पोस्ट शेयर की जा रही हैं. जिसमें उन्हें हिंदू संस्कारों से भरा हुआ बताया जा रहा है. सुनक शपथ लेने के दौरान भगवद गीता की कसम खा चुके हैं. साथ ही उनके हाथों पर कलावा बंधा भी देखा गया था. हालांकि तब उन्होंने बोरिस जॉन्सन की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी. अब जब वो खुद प्रधानमंत्री बने हैं. तब ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें हिंदू संत से आशीर्वाद लेते दिखाया जा रहा है. उनके हिंदू संस्कारों का हवाला दिया जा रहा है.

Many videos went viral as soon as Rishi Sunak became PM. In which all kinds of claims started being made about them. Especially to tell him a Hindu PM, a line of video was taken. One such video is going viral. In which it is being claimed that after becoming PM, he along with his wife took blessings from the saint.