scorecardresearch

इंडोनेशिया में समंदर की लहरों में फंसा जहाज ? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जहाज़ पानी में फंसा दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करके सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो इंडोनेशिया में आए भूकंप के दौरान का है. दरअसल ये सच है कि हाल ही में इंडोनेशिया में ज़बरदस्त भूकंप आया था जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी लेकिन वायरल वीडियो इंडोनेशिया का ही है या नहीं. ये जानने के लिए हमने वायरल दावे की पूरी पड़ताल की.

On November 21, a 5.6-magnitude earthquake struck the Java island of Indonesia, killing more than 260 people. And hundreds of people were injured. Many pictures and videos related to this also went viral on social media.