scorecardresearch

Viral Video: अमेरिका का हेलिकॉप्टर ऑस्ट्रेलिया में हुआ क्रैश ? जानें वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका का एक हेलिकॉप्टर ऑस्ट्रेलिया में क्रैश हो गया है. इससे जुड़ा जो वीडियो है उसमें दिखाया जा रहा है कि ये हेलिकॉप्टर बीच हाइवे में क्रैश हुआ है. यकीनन ऐसी घटना अपने आप में डराने वाली है. क्योंकि इसमें न केवल हेलिकॉप्टर के अंदर क्रू बल्कि आम लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई है. पहले वीडियो देखिए.

A video is going viral on social media in which it is being claimed that an American helicopter has crashed in Australia. In the video related to this, it is shown that this helicopter has crashed in the middle of the highway.