सोशल मीडिया पर बिहार में पुल गिरने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि बिहार में लगातार पुल गिरने का सिलसिला जारी है और यह वीडियो उसी कड़ी का हिस्सा है। वायरल वीडियो में एक एलिवेटेड रोड भरभराकर गिरती दिख रही है, जिसके नीचे गाड़ियां दब जाती हैं और लोग घबराकर भागने लगते हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बिहार की 'डबल इंजन सरकार' से जोड़ा है।