फैक्ट चेक में सोशल मीडिया पर वायरल दो बड़ी खबरों की पड़ताल की गई. पहली खबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर से जुड़ी थी। इस तस्वीर में सीएम योगी पगड़ी पहने माथा टेकते दिख रहे थे और उनके सामने दीवार पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगी थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ यूजर्स ने दावा कर रहे थे कि 'आदरणीय सीएम योगी जी एक गुरुद्वारा में गए थे। वहाँ दीवार पर सपा आदरणीय अखिलेश यादव जी की पहले से ही तस्वीर लगी हुई थी. लेकिन इसकी सच्चाई क्या है? देखिए.