आज की पड़ताल में सबसे पहले उस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने रखी गई जिसमें सरेराह एक लड़की के अपहरण का दावा किया जा रहा था। वीडियो को भारत का बताकर खूब शेयर किया गया, लेकिन जांच में पता चला कि यह घटना श्रीलंका की है। "11 जनवरी को कैंडी के दौला गला में 19 वर्षीय स्कूली छात्रा का निजी कक्षा में जाते समय अपहरण कर लिया गया. लेकिन सच क्या है?