गुड न्यूज़ टुडे की एंकर नवजोत रंधावा ने 'फैक्ट चेक' बुलेटिन में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो भ्रामक दावों की सच्चाई उजागर की है. पहला दावा एक वीडियो से संबंधित है जिसमें बच्चों को ट्रेन के कपलिंग पर पत्थर मारते देखा जा सकता है. रंधावा ने स्पष्ट किया कि 'वायरल वीडियो भारत का नहीं है बल्कि बांग्लादेश का ही है' और यह वंदे भारत ट्रेन नहीं बल्कि बांग्लादेश रेलवे की एक इंटरसिटी ट्रेन है.