scorecardresearch

Fact Check: जगदीप धनखड़ के बयान 'किसान का बेटा किसी से नहीं डरता' का क्या है सच? देखिए वायरल वीडियो का सच

फैक्ट चेक में आज दो बड़ी खबरों की पड़ताल की गई. पहली खबर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के एक वायरल वीडियो से जुड़ी है, जिसमें उन्हें 'भारत का किसान का बेटा किसी से नहीं डरता' कहते सुना जा रहा है. इस वीडियो को उनके इस्तीफे से एक दिन पहले का बताया जा रहा था. पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो 4 अप्रैल 2025 का है, जब राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी के जवाब में उन्होंने यह बात कही थी. दूसरी खबर बिहार के सुपौल और मधुबनी के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से बन रहे पुल के गिरने के वायरल वीडियो से संबंधित है. दावा किया जा रहा था कि यह हालिया घटना है.