सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो का फैक्ट चेक किया गया है। पहले वीडियो में बिहार में अतिक्रमण हटाने का दावा किया गया था, लेकिन पड़ताल में यह वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर का निकला। एंकर ने बताया, 'सोशल मीडिया पर जो दिखता है वह हमेशा सच नहीं होता है, कभी तस्वीरें एडिट होती हैं, कभी वीडियो का सच पाया जाता है।' जांच में पता चला कि यह वीडियो छतरपुर में 'द लैंडमार्क' नामक इमारत पर हुई कार्रवाई का है, न कि बिहार का। दूसरे वीडियो में गाजीपुर के हिंदू इंटर कॉलेज में धमाके का दावा किया गया था, जो पूरी तरह फर्जी और एआई (AI) द्वारा निर्मित पाया गया.