इस बुलेटिन में दो वायरल दावों की पड़ताल की गई है। पहला दावा एक वीडियो से जुड़ा है, जिसमें कहा गया कि वोट चोरी के विरोध में पूरा बिहार सड़कों पर उतर आया है। फैक्ट चेक में यह वीडियो गुजरात का निकला, जहां आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा ने एक रैली का नेतृत्व किया था। दूसरा दावा बिहार विधानसभा चुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार को शून्य वोट मिलने से संबंधित है.