गुड न्यूज़ टुडे के 'फैक्ट चेक' शो में एंकर शुभम सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल दो बड़े दावों की पड़ताल की. पहला वीडियो सियालदह रेलवे स्टेशन का है, जिसे 'SIR' (Special Intensive Revision) के डर से रोहिंग्याओं के भागने का बताकर शेयर किया जा रहा है. जांच में पता चला कि यह वीडियो पुराना है और इसका रोहिंग्या या SIR से कोई संबंध नहीं है.