सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की बख्तरबंद गाड़ी पर लोगों ने पत्थर बरसाए। पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि केन्या का है। केन्या में सरकार के वित्त विधेयक के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसमें युवा शामिल थे। इन प्रदर्शनों को 'जैन्जी प्रोटेस्ट' नाम दिया गया था। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों के साथ झड़पें भी हुई थीं।