scorecardresearch

22 साल के इस चाय बेचने वाले को मिली Horses Stable से 1.25 करोड़ की डील, देखें जो जीता वही सिकंदर

आज कल युवाओं की बात होते ही हमारे दिमाग में एक तस्वीर उभरती है और वो तस्वीर सोशल मीडिया से जुड़ी हुई दिखाई देती है. लेकिन क्या आप दो नौजवानों के बारे में जानते हैं जो सोशल मीडिया से तो जरूर जुड़े हैं लेकिन इनका सपना कुछ और ही है. जीएनटी के शो जो जीता वही सिंकदर में वैभव जाजू और रजत जाजू तरह तरह की चाय लेकर आए और बड़ी डील जीत कर गए. Brewed Leaf के को-फाउंडर वैभव जाजू ने बर्तन धोने से लेकर सफाई कक्ष में काम करने तक का काम किया है लेकिन वो हमेशा से कुछ अलग करना चाहते थे. कुछ और करने की इस खोज ने वैभव ने चाय के प्रति अपने प्रेम को दुनिया के सामने रखने की कोशिश की और उन्होंने इस क्षेत्र में एक फर्म शुरू करने का फैसला किया. चाय के शौकीन वैभव ने अगस्त 2020 में अपनी कंपनी Brewed Leafशुरू करने से पहले लगभग एक साल तक अपने इस आइडिया पर काम किया था.

Tea-lover Vaibhav Jaju started Brewed Leaf in the year 2020 with an investment of Rs 50-60 lakh and another 15-20 vendors. Now his firm is on track to earn revenue of Rs 2 crore