scorecardresearch

मास्टर कोडर को मिली Horses Stable से 4 करोड़ की डील, देखें जो जीता वही सिकंदर

मास्टर कोडर स्टार्टअप को सावन सानंदिया और समीर हपानी ने स्कूलों में बच्चों को कोडिंग सिखाने के लिए शुरू किया है. यह इस स्टार्टअप को मेट्रो सिटीज ही नहीं बल्कि छोटे शहरों के बच्चों को भी कोडिंग सीखना चाहते है. इनके इस आईडिया को रेन के चेयरमैन और फाउंडर महावीर प्रताप सिंह शर्मा ने 50 लाख रुपये ऑफर किया. साथ ही वैल्यूएशन 4 करोड़ रुपये दिया. इस ऑफर को सावन मना नहीं कर सके और उसे एक्सेप्ट कर लिया.

Master Coder Startup has been started by Sawan Sanandiya and Sameer Hapani to teach coding to children in schools. This startup wants to learn coding not only in metro cities but also for children of small cities. Rain chairman and founder Mahavir Pratap Singh Sharma offered Rs 50 lakh. Also, the valuation was given Rs 4 crore.