महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित एक अनाथ आश्रम में 70 और 75 साल के बुजुर्गों ने शादी रचाई. 75 साल के बाबूराव पाटिल और 70 साल की अनुसूया शिंदे हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. बाबूराव की पहली पत्नी और अनुसया के पहले पति अब इस दुनिया में नहीं हैं. दो साल पहले ये दोनों बुज़ुर्ग यहां रहने आए और फिर धीरे-धीरे जब इनके बीच बातचीत हुई तो इन्होंने बुढ़ापे में एक-दूसरे का सहारा बनने का वादा कर दिया.
70 and 75 year old couple got married in an Old Age Home in Kolhapur, Maharashtra. Watch this show to know more.