scorecardresearch

Air India ने फ्लाइट में शराब परोसने की पॉलिसी में किया बदलाव, जानें क्या किया गया इसमें शामिल

पिछले दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए यूरिनेट कांड के बाद एयर इंडिया ने फ्लाइट में शराब परोसने की पॉलिसी में बदलाव कर दिया है. यहां आपको कुछ प्वॉइंट्स के जरिए एयर इंडिया की शराब परोसने वाली बदली नीति के बारे में जानकारी देते हैं. यात्रियों को फ्लाइट में तब तक शराब पीने की इजाजत नहीं होगी, जब तक क्रू मेंबर्स उन्हें शराब न परोसें. इसके लिए केबिन क्रू को उन पैसेंजर्स की पहचान करने के लिए अलर्ट रहने को भी कहा गया है, जो फ्लाइट में अपनी शराब पी रहे हों.

Air India has changed the policy of serving liquor in flight after the urinate incident in Air India flight. Here you are given information about the changed policy of serving alcohol of Air India through some points.