scorecardresearch

मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे से 4.30 बजे बजेगा अलार्म, हरियाणा में छात्रों के लिए शुरू हुई ये पहल

हरियाणा में एक ऐसी शुरुआत हुई है. परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र सुबह उठ सकें, इसके लिए सरकार ने एक अनोखा इंतजाम किया है. इसके लिए मंदिर-मस्जिद से अब अलार्म बजेगा जिसमें 'उठो पढ़ाई करनी है' सुना जा सकेगा. ये पहल छात्रों की बोर्ड परीक्षा के लिए शुरू की गई है.

The haryana government has made a unique arrangement so that the students can get up early in the morning to prepare for the exams. For this, an alarm will now sound from the temple mosque, in which 'Get up, have to study' can be heard. This initiative has been started for the board exams of the students.