scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल से बाहर निकाले गए सभी 41 मजदूर, सीएम धामी ने फूलों की मला पहनाकर लगाया गले

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आखिरकार वह इंतजार समाप्त हुआ जिसका देश बड़ी बेसब्री से कर रहा था. दरअसल, सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है. इस अभियान को सफल बनाने में रैट माइनर्स की अहम भूमिका रही, जिन्होंने आखिर में आकर मोर्चा संभाला और मजदूरों को बाहर निकालने के लिए उम्मीदों का रास्ता तैयार किया. न्यूज पथ में जानें हर एक डिटेल.

The eagerly awaited moment in Uttarkashi, Uttarakhand, has finally arrived, bringing an end to the nation's anticipation. All 41 laborers trapped in the tunnel have been safely rescued.