गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम में एंकर वैभव राज शुक्ला ने प्रयागराज माघ मेले में 23 जनवरी को होने वाले बसंत पंचमी स्नान की तैयारियों पर चर्चा की। इस पावन अवसर पर संगम तट पर लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है। वैभव राज शुक्ला ने बताया कि '23 जनवरी को जब धूमधाम से सरस्वती पूजा होगी उसी दिन संगम पर स्नान के लिए एक बार फिर से लाखों की तादाद में श्रद्धालु उमड़ेंगे।' प्रशासन ने सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, एनडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती की है। रेलवे ने भी रिकॉर्ड 3,557 फेरे लगाकर श्रद्धालुओं की राह आसान की है। कार्यक्रम में बसंत पंचमी के धार्मिक महत्व, मां सरस्वती की पूजा विधि और छात्रों के लिए विशेष उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है।