scorecardresearch

News Path: सड़क निरीक्षण के दौरान गुस्साए जेडीएस विधायक ने ठेकेदार का चश्मा तोड़ा, देखें देश की बड़ी खबरें

कर्नाटक में रायचूर जिले के कवितल इलाके में जेडीएस विधायक राजा वेकंटप्पा एक सड़क के निरीक्षण के दौरान ठेकेदार पर इस कदर भड़क गए कि उन्होंने ठेकेदार के चेहरे से चश्मा उतारा और उसे जमीन पर फेंक कर तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, काम समय पर पूरा न करने को लेकर विधायक वेंकटप्पा की ठेकेदार से कहासुनी हुई थी, इसी दौरान वो अपना आपा खो बैठे. बिहार के दरभंगा जिले के किरतपुर गांव में लोगों ने श्रमदान कर कोसी नदी पर एक पुल बना दिया है, जिसकी आसपास के इलाके में काफी चर्चा है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब सौ मीटर लंबे चचरी पुल के निर्माण में 6 लाख रुपए की लागत आई है और इससे कई गांवों को फायदा मिल रहा है. देखें न्यूज पथ.

The JDS MLA, Raja Venkatappa Natak from the Manvi constituency, was infuriated about the lack of progress in the ongoing construction work. He expressed his anger by snatching the contractor's spectacles right off his face and smashing them. Watch the video to know more.