scorecardresearch

Badrinath Dham दर्शन के लिए भारी सख्या में पहुंचे श्रद्धालु, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी किए दर्शन, देखें और भी खबरें

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ़्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बदरीनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. एक दिन पहले रविवार को ही बदरीनाथ धाम के कपाट खुले हैं. इसको लेकर श्रद्धालुओं के लिए कई इंतज़ाम किए गए हैं. इस बार बदरीनाथ यात्रा में ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम भी रखा गया है. गौचर और पांडुकेश्वर में यात्रियों के ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं. पहले दिन यहां क़रीब 23 हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए तो वहीं सोमवार को भी बद्रीनाथ धाम में दिनभर तीर्थ यात्रियों का जमावड़ा देखने को मिला.