वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव करते हुए वीआईपी दर्शन पर्ची सिस्टम को बंद कर दिया गया है, अब सभी श्रद्धालुओं को समान प्रवेश मिलेगा और दर्शन का समय बढ़ाया गया है. मंदिर परिसर का आईआईटी रुड़की से स्ट्रक्चर ऑडिट कराया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया गया है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलम ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किए, सीएम योगी ने स्वागत किया. मुंबई के लालबाग के राजा गणेश उत्सव मंडल ने 92 साल पुरानी परंपरा के तहत भक्तों द्वारा भेंट किए गए 108 सोने-चांदी की वस्तुओं की नीलामी कर 1 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक जुटाए, जो जरूरतमंदों की सहायता में खर्च होंगे. पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए किन्नर समाज ने आगरा में ₹25,00,000 जुटाए. बेंगलुरु में हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए मेट्रो से हार्ट ट्रांसपोर्ट का वीडियो सामने आया. दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिषेक बच्चन के पर्सनालिटी राइट्स की रक्षा की और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को उनके नाम व तस्वीरों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर रोक लगाई. ऐश्वर्या राय बच्चन के एआई जनरेटेड फेक फोटोस व वीडियो हटाने का निर्देश मिला.