शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. विशेष चर्चा एक से बढ़कर एक गणेश पंडालों की है. गणेश उत्सव को लेकर देश भर में एक से बढ़कर एक पंडाल देखने को मिल रहे हैं. गुजरात के सूरत में रांदेर इलाके के बाप्पा के भक्तों ने तापी नदी में तैरता हुआ मंडप तैयार कर उसमें भगवान गणेश की स्थापना की है. नदी में खूबसूरत मंडप में विराजमान बाप्पा के दर्शन के लिए लोग नाव से जयकारे लगाते हुए पहुंचते हैं.