scorecardresearch

रंग बदलते मौसम और सुबह शाम की धूपछांव से सावधान, नहीं तो हो सकते हैं बीमार

हार्न ओके प्लीज में हम आज हम बात करेंगे पल पल बदलते मौसम की. पिछले कुछ दिनों से सर्दी धूप छांव का खेल खेल रही है. दिन में चटक धूप तो शाम में ठंड. सुबह स्वेटर या जैकेट की जरूरत महसूस होती है लेकिन दोपहर में गर्मी का एहसास होता है. लोगों ने मान लिया है कि सर्दी की विदाई हो गई. लेकिन ऐसा है नहीं. मौसम अभी ठीक है लेकिन फरवरी के ये दिन सावधान रहने की जरुरत है.