ये वीडियो यकीनन भावुक कर देगा. इमोशनल कर देगा. बताया जा रहा है कि ये वारल क्लिप वास्तव में थाई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा एक विज्ञापन का हिस्सा भर है और 2009 में वापस रिलीज किया गया था. नीले रंग के कपड़े पहने बच्चों का एक ग्रुप है. इनमें से कुछ व्हीलचेयर से बंधे हुए हैं और कुछ दिव्यांग भी हैं. हालांकि, बच्चे खुश होकर गीत को खूबसूरती से गा रहे हैं. बस यही वो हिस्सा है इस क्लिप का, जो किसी
This video will definitely make you emotional. Will make you emotional. It is being told that this warlike clip is actually a part of an advertisement by Thai Life Insurance and was released back in 2009.