scorecardresearch

UP के औरैया में कवयित्री सम्मेलन का आयोजन, न्यूज पथ में देखें खबरें और भी

यूपी के औरैया में कवि सम्मेलन के बजाय कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया. दरअसल ये मौका देवकली महोत्सव का था जिसमें महिलाओं के सम्मान में ये आयोजन हुआ. इसमें देश के कई हिस्सों से आई महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ये कवि सम्मेलन देर रात तक चला. इस दौरान लोग कविताओं में झूमते नज़र आए.

On the occasion of Devkali Mahotsav, Kavitri Sammelan was organized in Uttar Pradesh's Auraiya. State Minister Sanjay Nishad was also present in this program