scorecardresearch

News Path: केदारनाथ-बद्रीनाथ में उमड़े श्रद्धालु, बन गया नया रिकॉर्ड, देखिए रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार बन गया है. श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद से आर्थिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. दिसंबर 2021 से अब तक 25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था में लगभग 1,25,000 करोड़ रुपये का योगदान हुआ है. यह मॉडल अब अयोध्या, मथुरा और विंध्याचल जैसे धार्मिक स्थलों के विकास को प्रेरित कर रहा है. अयोध्या में इस बार दीपोत्सव की भव्य तैयारी चल रही है, जहाँ एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना है.