नौकरी का झांसा देकर पैसे लेकर फ्रॉड करने के तरीके आज कल काफी ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों को ये कहकर नौकरी का झांसा दिया गया कि उनको केवल स्टेशन पर ट्रेन गिननी है. रेलवे को हमारे देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सरकारी उपक्रम माना जाता है इसलिए युवा बड़ी आसानी से इस जाल में फंस जाते है कि रेलवे में नई नौकरियां निकली है और पैसे देकर वो नौकरी उनको मिल सकती है.
some people were cheated of jobs at New Delhi railway station by saying that they only have to count trains at the station. Railway is considered to be the most employment generating government undertaking in our country,