scorecardresearch

गुजरात में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य तैयारियां, PM Modi होंगे समारोह में शामिल, देखें और भी खबरें

यह बुलेटिन देश और दुनिया की प्रमुख खबरों को प्रस्तुत करता है. राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उद्घाटन किया, जहां 15 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत वाला शाहबाज घोड़ा मुख्य आकर्षण बना. गुजरात के एकता नगर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता परेड का रिहर्सल हुआ, जिसमें 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी को 'नारी शक्ति' द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर तैयार है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर निर्माण के लिए 3000 करोड़ रुपये से अधिक का दान मिला है और 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. भारी बारिश के बावजूद, अयोध्या में लाखों भक्तों ने 14 कोसी परिक्रमा में भाग लिया. दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल सोनिका यादव ने सात महीने की गर्भवती होने पर भी ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर में कांस्य पदक जीता. एक सर्वेक्षण के अनुसार, बड़ी कंपनियां अब आईआईटी-आईआईएम की डिग्री के बजाय कौशल को प्राथमिकता दे रही हैं, और एप्पल तथा एनवीडिया जैसी कंपनियों में 34% से अधिक भारतीय कर्मचारी टियर-3 कॉलेजों से हैं. हिमाचल के कुल्लू में 31 अक्टूबर को प्राकृतिक आपदाओं पर चर्चा के लिए 'देव संसद' का आयोजन किया जा रहा है. शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई.