इस वीडियो में देश और दुनिया की कई महत्वपूर्ण खबरें शामिल हैं. जीएसटी में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसमें अब दो स्लैब (5% और 18%) होंगे और व्यक्तिगत स्वास्थ्य व जीवन बीमा, दूध, रोटी, परांठा, छेना, पढ़ाई-लिखाई के सामान, जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों की दवाएं, थर्मामीटर, ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट समेत कई वस्तुएं जीएसटी मुक्त होंगी. महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम है, मुंबई, अंधेरी, घाटकोपर, अमरावती, अकोला, चंद्रपुर में अलग-अलग थीम पर पंडाल सजाए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कोका-कोला बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन किया, जिससे 1200 लोगों को रोजगार मिलेगा. शिक्षा मंत्रालय ने NIRF रैंकिंग 2025 जारी की, जिसमें IIT मद्रास ने इंजीनियरिंग और ओवरऑल कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया. रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क बन गया है. शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन के बीच अमरता और बायोटेक्नोलॉजी पर चर्चा हुई, जिससे इंसान के 150 साल तक जीने की संभावनाओं पर बहस छिड़ी है. जापान के कागावा शहर में स्मार्टफोन उपयोग को सीमित करने का प्रस्ताव पेश किया गया है. IIT मद्रास के मितेश खापरा टाइम मैगज़ीन की AI की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल हुए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जॉली एलएलबी 3 की रिलीज का रास्ता साफ किया है. पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं. ओडिशा के कालाहांडी में एक ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ से तीन लोगों की जान बच गई...घटना थुआमुल रामपुर ब्लॉक के अद्री गाँव के पास चंदीगिरी नाले के पास हुई...यहां मूसलाधार बारिश से बचने के लिए एक महिला अपनी दो छोटी बेटियों के साथ एक पुल के नीचे खड़ी थी...तभी अचानक नाले में बाढ़ का पानी का एक तेज़ बहाव आया..जिसमें तीनों बहने लगीं...ऐसे में जब वो मदद के लिए चिल्ला रही थीं तब पुल के ऊपर दामू मुदुली नाम का एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर गुजर रहा आथ...उसकी पुकार सुनकर उसने ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया और तीनों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.