scorecardresearch

Odisha में एक आदमी ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया 7 करोड़ का मंदिर, देखिए खबरें और भी

ओडिशा के जाजपुर में एक आदमी ने अपनी पत्नी के लिए 7 करोड़ का मंदिर बनवा दिया. दरअसल लेंका की पत्नी, माता संतोषी की बड़ी भक्त हैं. शादी के बाद लेंका ने अपनी पत्नी बैजयंती को संतोषी माता का मंदिर तोहफ़े में देने की सोची. सालों बाद 2008 में मंदिर निर्माण का काम शुरू हुआ लेकिन कुछ समय बाद पैसों की कमी से मंदिर का काम रोकना पड़ा पर 2021 में मंदिर निर्माण का काम फिर शुरू हुआ. और अब ये मंदिर अपने भव्य रूप में बनकर तैयार हो गया.

In Jajpur, Odisha, a man built a temple worth 7 crores for his wife. In fact, Lenka's wife is a great devotee of Mata Santoshi. After marriage, Lenka thought of gifting the temple of Santoshi Mata to his wife Baijayanti.