scorecardresearch

भारत सरकार का बड़ा कदम, SCO बैठक के लिए भेजा पाकिस्तान को न्योता

पाकिस्तान के सुर नीचे करने के बाद भारत ने उसे शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए न्योता दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को गोवा में होने वाली बैठक के लिए निमंत्रण भेजा गया है. हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तीन युद्धों से सबक सीखने और भारत के साथ शांति से रहने का बयान दिया था. और इसके बाद ही SCO की बैठक के लिए भारत ने पाकिस्तान को न्योता दिया है.

After lowering Pakistan's tone, India has invited it for the Shanghai Cooperation Organisation's meeting. An invitation has been sent to Pakistan's Foreign Minister Bilawal Bhutto for the meeting to be held in Goa. Recently, Prime Minister of Pakistan Shehbaz Sharif had given a statement to learn lessons from three wars and live in peace with India. And only after this India has invited Pakistan for the SCO meeting.