मध्य प्रदेश के आगर मालवा में ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को समझाने का अनूठा तरीका निकाला.यहां ट्रैफिक नियमो को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस यमराज को साथ लेकर आई. दरअसल यमराज के वेश में एक शख्स ट्रैफिक पुलिस के साथ चलता है और सड़कों पर बिना हेलमेट के सफर करने वाले बाइक सवारों और ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले यात्रियों को सावधान करता है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 8 से 22 सितंबर तक पूरे प्रदेश में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है..इसी कड़ी में आगर मालवा से ये अनोखी तस्वीर सामने आई. इस मौके पर ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को फूल देकर सम्मानित किया गया.