scorecardresearch

J&K Khir Bhawani Temple: कश्मीर के CM गए मंदिर! उमर अब्दुल्ला पहुंचे खीर भवानी मंदिर, की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज माता खीर भवानी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने देवी के चरणों में अपना मत्था टेका है. जानकारी के मुताबिक, यह मंदिर तुलमुल्ला गांव में स्थित है. यह देवी खीर भवानी को समर्पित है जो कश्मीरी हिंदुओं की कुल देवी भी मानी जाती हैं.