scorecardresearch

Karnataka को देश के दूसरे सबसे लंबे केबल ब्रिज की मिली सौगात, नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा में समोसे और जलेबी भी हैं. समोसे में कितना तेल है और जलेबी में कितनी शुगर. अब दुकानदार को इसकी जानकारी देनी ज़रुरी होगी. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने देशभर के सभी केंद्रीय संस्थानों को अहम निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि वे फ़ूड आइटम पर ऑयल और शुगर का बोर्ड लगाएं, जिससे आपको नाश्ते में छिपे फैट और शुगर की सही जानकारी मिल सके. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने एक इंटरनल रिपोर्ट तैयार की है,इसमें सामने आया है कि साल 2050 तक देश में क़रीब 45 करोड़ लोग मोटापे या ज़्यादा वजन की दिक़्क़त से पीड़ित होंगे. इसी से बचने के लिए एक क़दम उठाया जा रहा है. लिहाजा सिर्फ़ समोसे-जलेबी और लड्डू ही नहीं, बल्कि वड़ा पाव और पकौड़ों को भी इस लिस्ट में जोड़ा जाएगा. एम्स नागपुर में इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.