scorecardresearch

Viral Video: मैंगलोर में स्कूली छात्रा ने बहादुरी से बचाई मां की जान, देखें वीडियो

कर्नाटक(Karnataka) में मैंगलोर(Mangalore) के पास किन्निगोली(Kinnigoli) से एक स्कूली छात्रा की बहादुरी का वीडियो(Viral Video) सामने आया. दरअसल उसने हादसे की चपेट में आई अपनी मां की जान बचा ली. हुआ ये कि चेतना नाम की ये महिला अपनी बेटी को ट्यूशन सेंटर से लेने के लिए सड़क पार कर रही थी तभी एक ऑटो उस पर पलट गया. इसके बाद उसकी बेटी ने तुरंत ऑटो को उठाया और अपनी मां को बाहर निकाल लिया. इस हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल चेतना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जबकि ऑटो चालक और दूसरे यात्रियों को मामूली चोटें आईं.