scorecardresearch

News Path: पर्यटकों के लिए खुला खिजड़िया पक्षी अभयारण्य, लोग 100 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों का कर सकते दीदार

ये खूबसूरत तस्वीरें हैं गुजरात के जामनगर के खिजड़िया पक्षी अभ्यारण्य की जहाँ एक बार फिर इन नज़रों का दीदार करने का मौका मिल रहा है. चार महीने की छुट्टियों के बाद ये पक्षी अभ्यारण्य एक बार फिर से गुलजार हो गया है. इसे पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. इसके बाद लोग यहाँ के सुंदर नज़रों के बीच इन पक्षियों को देखकर मुग्ध हो रहे हैं।