scorecardresearch

News Path: मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी को लेकर दिया था विवादित बयान, अब हाई कोर्ट के निर्देश के बाद FIR दर्ज

शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा नए CJI की भी है.देश के नए CJI जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का शपथ लेने से जुड़ा एक वीडियो सुर्ख़ियों में आ गया. दरअसल उन्होंने शपथ लेते ही सबसे पहले अपनी मां कमलताई गवई के पैर छुए. इसके बाद उनकी मां ने भी CJI को आशीर्वाद दिया. चीफ़ जस्टिस गवई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. उन्होंने हिंदी में शपथ ली. नए CJI महाराष्ट्र के अमरावती से ताल्लुक रखते हैं, लिहाजा जैसे ही शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण शुरू हुआ, तो अमरावती ज़िला कोर्ट की बार एसोसिएशन में वकील तालियों से स्वागत करते नज़र आए. साथ ही उन्होंने ढोल नगाड़ों के साथ भी जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं. वहीं उनकी शपथ पर कुछ वरिष्ठ वकील भी भावुक नज़र आए. उन्होंने बताया कि जब जस्टिस भूषण गवई वकालत करते थे, तब वो उनके साथ कोर्ट में रहते थे और आज उन्हें CJI के रूप में देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए.