scorecardresearch

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया मोबाइल ऐप, IIT रुड़की और AIIMS दिल्ली की पहल

आईआईटी रुड़की और एम्स दिल्ली ने मिलकर गर्भवती महिलाओं के लिए एक मोबाइल ऐप बनाया है, जो काफी मददगार साबित होगा. आईआईटी रुड़की ने एम्स दिल्ली के साथ मिलकर स्वस्थगर्भ नाम का मोबाइल ऐप बनाया है. ये ऐप गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है, जिन्हें आसानी से डॉक्टर नहीं मिल पाते.

IIT Roorkee and AIIMS Delhi together have created a mobile app for pregnant women, which will prove to be very helpful. IIT Roorkee in association with AIIMS Delhi has developed a mobile app named Swasthgarbh. This app is very useful for pregnant women, especially for women in rural areas, who cannot find doctors easily.