देश और दुनिया की बड़ी खबरों में, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सार्वजनिक स्थानों से आवारा पशुओं को हटाने और उन्हें शेल्टर होम में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. वहीं, अयोध्या में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे. राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक विशेष डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया. सुरक्षा के मोर्चे पर, भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सेना का 'त्रिशूल' युद्धाभ्यास जारी है.