scorecardresearch

News Path: दुनियाभर में नए साल का मनाया जा रहा जश्न, देखिए अलग-अलग शहरों से आई ये रिपोर्ट

दुनिया भर में नए साल 2026 का स्वागत धूमधाम से हो रहा है, जिसकी शुरुआत सिडनी और ऑकलैंड से हुई. भारत में भी नए साल को लेकर खासा उत्साह है, जहां अकोला के बिरला राम मंदिर में 501 बच्चों ने सामूहिक शंखनाद किया. साल के आखिरी दिन, 31 दिसंबर को, देश में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा तट से स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' का सफल परीक्षण किया. आर्थिक मोर्चे पर, शेयर बाजार ने साल 2025 को मजबूती के साथ विदा किया और सेंसेक्स 85,221 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, ऐप-आधारित डिलीवरी प्लेटफॉर्म के गिग वर्कर्स ने बेहतर वेतन और सुरक्षा की मांगों को लेकर हड़ताल की, जिसके जवाब में ज़ोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियों ने इंसेंटिव देने की घोषणा की. खेल जगत में, सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में 75 गेंदों पर 157 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली.