नवरात्र उत्सव को लेकर पूरा देश माता रानी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है. मंदिरों और दुर्गा पंडालों में माता के दर्शन पूजन के लिए हर दिन श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है. नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा के लिए भी सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे. इस अवसर पर माता की पूजा-अर्चना के साथ विशेष आरती में शामिल होने का भी उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ.