देश में जगह-जगह गणेशोत्सव की अनुपम छटा बिखरी हुई है. महाराष्ट्र के अकोला में एक गणेश पंडाल लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. यहां विप्रो युवा वाहिनी गणपति पंडाल में बाप्पा की 11 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा के साथ ही अष्टलक्ष्मी की जीवंत झांकी देखने को मिल रही है. जो लोगों को खूब भा रही है. झांकी में भगवान विष्णु शेषनाग की छत्रछाया में विश्राम करते तो वहीं नरसिंह अवतार बच्चों से हाथ मिलाते दिख रहे हैं. पंडाल में माता लक्ष्मी के आठ स्वरूपों आदि लक्ष्मी माता, वीर लक्ष्मी माता, धान्य लक्ष्मी माता. धन लक्ष्मी माता, संतान लक्ष्मी माता, विद्या लक्ष्मी माता. गज लक्ष्मी माता और विजय लक्ष्मी माता को दिखाया गया है.