scorecardresearch

Pune के रिहायशी इलाक़े से पकड़ा गया एक तेंदुआ, देखने के लिए जुटी भारी भीड़, देखिए खबरें और भी

पुणे के रिहायशी इलाक़े से एक तेंदुए को पकड़ लिया गया. इस दौरान तेंदुए को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई. इससे पहले वन विभाग की टीम ने वहां घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन कुछ देर तक ये तेंदुआ किसी के हाथ नहीं आया. वो इधर से उधर भागता रहा. कभी मकान पर तो कभी कार पर. लेकिन फिर इस तेंदुए को बेहोश कर वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया.

A leopard was captured from a residential area in Pune. During this, a huge crowd gathered to see the leopard. Earlier, the forest department team conducted a rescue operation there for hours, but the leopard could not be found for some time. He kept running here and there. Sometimes at home, sometimes at car. But then the team of forest department caught this leopard unconscious.