scorecardresearch

Rahul Gandhi ने 'जैकेट' नहीं 'रेनकोट' पहना, बारिश बंद होते ही फिर से टीशर्ट में दिखे

चर्चा चौराहा पर राहुल गांधी की एक तस्वीर दिनभर चर्चा में रही. कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान अबतक राहुल गांधी सिर्फ टीशर्ट और ट्राउजर में नजर आए. लेकिन जम्मू-कश्मीर में दस्तक देने के साथ ही राहुल गांधी की जैकेट वाली तस्वीर चर्चा में आ गई. लोगों को लगा कि शायद राहुल गांधी पर अब सर्दी असर होने लगा है. लेकिन शाम होते-होते तस्वीर साफ हो गई. राहुल गांधी ने काले रंग का जैकेट नहीं बल्कि टी-शर्ट के ऊपर रेनकोट पहना रखा है. बारिश बंद होते ही राहुल ने रेनकोट उतार दिया और फिर से वो टीशर्ट में नजर आए.

A picture of Rahul Gandhi at Charcha Chauraha remained in discussion throughout the day. During Congress's 'Bharat Jodo Yatra', which started from Kanyakumari, till now Rahul Gandhi was seen only in T-shirt and trousers.